India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 93 रनो से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और 78 रनो की शानदार पारी खेली। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला गया तीसरा एकदिवसीय मैच गेंदबाजों के नाम रहा।

टॉस जीतकर विंडीज टीम ने भारत को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाये। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 158 रनों पर ही समेट कर 93 रनों से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।

भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी (78), अंजिक्य रहाणे (72) ने शानदार पारियां खेली। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। अश्विन और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर विंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।

धौनी ने 79 गेंदों में चार चौके तथा दो छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। जाधव ने अपनी 40 रनों की पारी में 26 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा एक छक्का जड़ा। विराट कोहली 22 गेंदों में 11 रन बना सके जिसमें दो चौके शामिल थे। युवराज ने 55 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए।