India-Israel Spike Deal, PM Modi, Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu,

यरूशलम: भारत, इज़राइल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा। इज़राइली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह खबर दी है। भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है। यरूशलम पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार नेतन्याहू की भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले यह सौदा रद्द कर दिया गया था। इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है। अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत इसराईल स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा। नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताने के बाद यह बयान दिया है।

भारत की छह दिन की यात्रा पर गए नेतन्याहू ने कहा कि करार के अंतिम ब्यौरे और दायरे को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक अन्य इसराईली अखबार हारेर्ट्ज ने लिखा है कि यह सौदा फिर मेज पर लौट आया है। इज़राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात के हवाले से अखबार ने लिखा है कि फिलहाल इस पर मौजूदा बातचीत सही दिशा में जा रही है और इसके अधिक ब्योरे का खुलासा बाद में किया जाएगा। इससे पहले इस्राइल की हथियार कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स लि. ने इसी महीने इस बात की पुष्टि की थी कि भारत ने इस सौदे को रद्द कर दिया है और उसने इस फैसले पर खेद जताया है।