India Vs Srilanka, Test Series, Test Match, Cheteshwar Pujara, Captain Virat Kohli, K.L. Rahul, Eden Garden, Test Series, Test match

कोलकाता, ईडन गार्डन में खेले जा रहे टेस्ट मैच सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम लड़खड़ाती सी दिख रही है. भारतीय टीम ने 17 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए हैं. कप्तान कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट चुके हैं. ख़राब रौशनी के चलती मैच एक बार फिर रोक दिया गया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 17 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (0 रन) बिना खाता खोले वापस लौर गये हैं.

टीम इंडिया के विकेट्स

टीम इंडिया को पहला झटका मैच की पहली ही गेंद पर लगा जब लोकेश राहुल सुरंगा लकमल की बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला को कैच दे बैठे. राहुल 0 पर आउट हुए. साथ ही लगातार आठ पारियों में 50+ स्कोर बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूक गए.

राहुल को आउट करने के बाद लकमल ने शिखर धवन को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया. बाहर जाती गेंद पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में धवन गेंद को विकेट पर खेल गए. धवन ने 8 रन बनाए.

कप्तान कोहली भी तेज़ गेंदबाज़ लकमल की गेंद पर LBW का शिकार हो गये .

पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर फेंके जायेंगे. अगर 55 ओवर नहीं फेंके जा सके और अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है.