toss

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

अफ्रीकी सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली विराट एंड कंपनी सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरेगी. वहीं मेजबान टीम इस स्थिति में एक ही कोशिश कर सकती है वो है सीरीज का अंत जीत के साथ करने की, लेकिन वो भी जानती है कि यह उसके लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं है, क्योंकि भारत ने इस पूरी सीरीज में जो क्रिकेट खेली है वो मेजबान पर पूरी तरह से खेल के हर विभाग में हावी होकर खेली है.

प्लेइंग इलेवन:

 

 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहार्डियन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगीदी, आंदिले फेहुलकवायो, खाया जोंडो.