women cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे 178 रनोॆ से जीत लिया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है. बुधवार को किंबरले में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 303 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन मेजबान टीम 30.5 ओवरों में 124 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने पहला वनडे 88 रनों से जीता था.

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसके बाद पूनम राउत और स्मृति मंधाना ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 302/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. स्मृति मंधाना ने 129 गेंदों में 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 55 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. कप्तान मिताली राज ने 20 रन बनाए.

स्मृति मंधाना ने पूनम राउत (20) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की उसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मिताली राज के साथ 51 रन और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम पर भारतीय गेंदबाज शुरू से ही हावी रहीं और मिताली एंड कंपनी ने लगातार विकेट बटोरे. पूनम यादव ने सर्वाधिक 4, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले. पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी ने भी एक विकेट लिया.