harbhajan singh

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे मैच की सीरीज में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है लेकिन भारतीय टीम के टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने अश्विन के टीम में शामिल ना किए जाने पर सवाल उठाया है।

हरभजन ने कहा, मुझे इसका सही अंदाजा नहीं है कि उन्हें आराम दिया गया है या फिर टीम से बाहर किया है। हमने टीवी पर खबरें देखा कि अश्विन को टीम को आराम दिया गया है और इसीलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया, लेकिन उसी समय वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे।

हरभजन ने आगे कहा, इसे आराम तो नहीं कहा जा सकता। भले ही आपने आराम कहकर उन्हें टीम में ना चुना हो लेकिन वो इस दौरान काउंटी खेल रहे होंगे। गांगुली ने कहा, मैंने और हरभजन ने ऐसे हालात बहुत पास से देखे हैं।

गांगुली ने आगे कहा, कुलदीप यादव को धीरे-धीरे वनडे में तरजीह दी जा रही है। कुलदीप को वनडे में धीरे-धीरे आगे किया जा रहा है। विश्व कप के लिहाज से कुलदीप यादव ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड जैसे देश में कुलदीप ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के 216 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बैट्समैन शिखर धवन और विराट कोहली की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 132 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली।