दौरे

भारतीय टीम के पास वनडे में नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के कजिलाफ़ 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विराट सेना के पास बढ़ियां मौका है।

भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर श्रीलंका को एक मैच भी नहीं जीतने दिया और 9-0 से उसका वाइटवाश करदिया।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग ने फिलहालद. अफ्रीकी टीम 119 अंक के साथ नंबर 1 वनडे टीम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों के 117-117 अंक है। कंगारू टीम दशमलव अंकों से टीम इंडिया से आगे है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हरा देती है तो उसका नंबर 1 बनना तय है।

ऐसा करने पर ही टीम इंडिया बनेगी नंबर 1
टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराती है तो उसके 122 अंक हो जाएंगे और भारत नंबर वन पोजीशन पर आ जाएगी।

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा देती है तो उसके 120 अंक हो जाएंगे। टीम इंडिया अगर 3-2 से भी ये सीरीज जीतती है तो वो 118 अंक ही हासिल कर पाएगी और वो द.अफ्रीका से एक अंक पीछे रह जाएगी।

टीम इंडिया को नंबर 1 वनडे टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को या तो 4-1 से हराना होगा।