india-vs-australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे निर्णायक टेस्ट मैच में भारत के सामने मात्र 106 रनों का लक्ष्य है। भारत ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात्र 137 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। भारत की तरफ से उमेश,अश्विन, व जडेजा को 3-3 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट प्राप्त हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की और ग्लेंन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नही छू पाएं। डेजा ने बैटिंग के बाद गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

आज लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 332 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन : 1/10 (डेविड वॉर्नर- 6 रन), 2/31 (स्टीव स्मिथ- 17 रन), 3/31 (मैट रेनशॉ- 8 रन), 4/87 (पीटर हैंड्सकॉम्ब- 18 रन), 5/92 (शॉन मार्श- 1), 6/106 (ग्लेन मैक्सवेल- 45 रन), 7/121 (पैट कमिन्स- 12 रन), 8/121 (स्टीव ओकीफी- 0), 9/122 (नैथन लियोन- 0), 10/137 (जॉश हेजलवुड- 0)