u19worldcup

भारत ने मैच 203 रनों से जीता, इसके साथ ही भारत अब तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगा

फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया इससे पहले ये खिताब 3 बार अपने नाम कर चुकी है. बता दें कि ये रिकॉर्ड छठी बार है, जब भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5-5 बार पहुंचे हैं. पिछले साल भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी. भारत अब 3 फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 6.30 शुरू होगा.

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पस्त
भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर किसी कहर की तरह टूट पड़े. शुरुआत में ईशान पोरेल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को झटका दिया. उसके बाद शिवा सिंह, रियान की स्पिन जोड़ी ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. शिवा और रियान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. अंकुर और अभिषेक को भी एक-एक विकेट मिला.