india vs bangladesh
I

कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में चोट खाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सुधरा प्रदर्शन किया और निदहास ट्रॉफी टी20 सीरीज के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को आठ गेंदों के रहते 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

सिक्के की उछाल गंवाने वाली बांग्लादेशी टीम भारतीय पेसरद्वय जयदेव उनादकट (3-38) व विजय शंकर (2-33) और उनके साथियों की अनुशासित गेंदबाजी के समक्ष 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 तक ही पहुंच सकी। इसके बाद ओपनर शिखर धवन के लगातार दूसरे अर्धशतक (55 रन, 43 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की मदद से भारत ने 18.4 ओवरों में 140 रन बना कर राहत की सांस ली। अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने कप्तान रोहित शर्मा (17 रन, 13 गेंद, तीन चौके) व ऋषभ पंत (सात रन) ज्यादा दूर नहीं जा सके और ऋषभ लौटे तो छठे ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था।

लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 90 रनों की जानदार पारी खेलने वाले शिखर फिर रंगत में दिखे और पहले मैच में असफल रहे सुरेश रैना (28 रन, 27 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ उन्होंने 54 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया को पटरी पर ला खड़ा किया। धवन 17वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में तश्किन अहमद के शिकार बने तो भारत के 123 रन बन चुके थे और उसे 20 गेंदों पर सिर्फ 17 रनों की दरकार थी। मनीष पांडेय (नाबाद 27 रन, 19 गेंद, तीन चौके) व दिनेश कार्तिक (नाबाद दो रन) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। बांग्लादेश की ओर से रूबेल हुसैन ने 24 पर दो विकेट लिये।

इसके पूर्व श्रीलंका के खिलाफ पहले लीग मैच में कमजोर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बांधकर रखा। इसका ही परिणाम था कि लिटन दास (34 रन, 30 गेंद, 3 चौके) व सब्बीर रहमान (30 रन, 26 गेंद, एक छक्का, 3 चौके) ही 30 के ऊपर जा सके।