india-vs-australia

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया है। धर्मशाला के एचपीसीए मैदान में खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने होम सीज़न की हर सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश से होता हुआ ये सिलसिला ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज़ जीत के साथ यह खत्म हुआ।

106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और ओपनर केएल राहुल ने मुरली विजय के साथ मिलकर 46 रनों की अहम साझेदारी की। चेतेश्वर पुजारा आते ही एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। केएल राहुल(52) और रहाणे(38) ने कोई गलती नहीं की और टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया। केएल राहुल ने इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में छठा अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

मैच की पूरी जानकारी
धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक(111 रन) के साथ डेविड वॉर्नर(56) और मैथ्यू वेड(57) की अहम पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 300 रन बनाये। भारत की तरफ से पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। उमेश यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। पहली पारी में सभी गेंदबाजों के विकेट के खाते खुले थे।

भारत की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मुरली विजय जल्दी आउट हो गए।दूसरे दिन के अंत तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाये।
तीसरे दिन रवींद्र जडेजा (67) और रिद्धिमान साहा (31) ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की और भारत को जरूरी बढ़त दिलाई। जडेजा ने 95 गेंदों का सामना किया और चार छक्के के साथ इतने की चौके लगाए। जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय टीम ज्यादा देर टिक नही पायी और 332 रनों पर 32 रनों की बढ़त के साथ ऑल आउट हो गयी।

भारतीय पारी में लोकेश राहुल (60) और चेतेश्वर पुजारा (57) ने अर्धशतक लगाए. कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 46 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने पांच विकेट लिए। कमिंस को तीन जोश हाजलेवुड और स्टीव ओ कीफ को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को परेशान किया। चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। डेविड वार्नर (6), मैट रेनशॉ (8), स्टीवन स्मिथ (17), पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) और शॉन मार्श (1) पवेलियन लौैट गए थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लैन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का अकड़ भी नही छू पाएं।

भारत की तरफ से उमेश यादव, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट प्राप्त हुआ।