शंघाई में आर्चरी वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष तीरंदाजों की कंपाउंड टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय पुरुषों ने शनिवार को फाइनल में कोलंबिया को 226-221 से मात दी। जबकि भारतीय महिला तीरंदाजों ने निराश किया।
पहले राउंड में वियतनाम पर भारत ने जीत पाई थी। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ईरान को हराया था फिर सीजन के पहले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अमेरिका को करीबी मुकाबले में 232-230 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह शामिल रहे।
मिक्स्ड ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरिका से होने वाले मैच में अभिषेक वर्मा और ज्योति जोर आजमाइश करेंगे। अभिषेक वर्मा और ज्योति को दूसरी सीड कोरिया से 152-158 से मात मिली थी।
पुरुषों की रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में जापान से 0-3 से हार गई। जबकि महिलाओं की रिकर्व टीम अमेरिका से 2-6 से हार कर पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।