सिंगापुर

सिंगापुर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी रिफंड के दावे में पांच भारतीय नागरिकों पर 1,20,000 डॉलर से अधिक की जालसाजी में जेल की सजा सुनाई गई और जुर्माना लगाया गया।

जीएसटी रिफंड के दावे के मुताबिक, इन पांचों पर आरोप है की दो साल पूर्व जनवरी 2015 से मई 2016 तक इन्होंने 1,20,092 डॉलर की जालसाजी की है। मामले में जी गणनम (29), करुणानिधि राजेश (32), रामैयान कार्तिकेयन (44) और वैतीयलिंगम करुणानिधि (61) को तीन साल और तीन महीने की सजा सुनाई गई। इनके साथी करुणानिधि सरवनन (37) को तीन साल और दो महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

एक अंग्रजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने जनवरी, 2015 से पिछले साल मई तक जीएसटी संबंधी रिफंड के दावे में 120,092 डॉलर की जालसाजी की थी।

जी गणनम, करुणानिधि राजेश, रामैयान कार्तिकेयन, वैतीयलिंगम करुणानिधि (61) को अदालत ने तीन साल और तीन महीने और करुणानिधि सरवनन को तीन साल दो महीने की सजा सुनाई है।
बता दें की प्रत्येक व्यक्ति को जुर्माना कते तौर पर 51,952 सिंगापुर डॉलर ($37,303) का भुगतान करना होगा। पांचों के पास से केवल 5,434 सिंगापुर डॉलर ही बरामद हुए हैं।