ipl-auction-2

अब लगभग सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. लेकिन अभी भी एक सवाल है कि IPL 11 में कौन-सा खिलाड़ी किस टीम की कमान संभालेगा. कुछ टीमों की तस्वीर तो बिल्कुल साफ है, लेकिन अब भी कुछ टीमों में इस मुद्दे को लेकर मुश्किल दिख सकती है. पढ़ें आखिर कौन किस टीम का कप्तान बन सकता है.

1. रॉयल चैलंजर्स बंगलुरु – RCB की अगुवाई भारतीय कप्तान विराट कोहली ही करेंगे. टीम ने पिछले टीम से कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. बंगलुरु में कोहली के अलावा डीविलियर्स और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं. लेकिन कोहली ही कप्तान होंगे, यह लगभग तय ही है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स – चेन्नई ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसकी कमान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे. धोनी ने शुरुआती 8 सीज़न में CSK की कप्तानी की थी और उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

3.राजस्थान रॉयल्स – दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के पास टी-20 के काफी स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम ने इस बार अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. उम्मीद की जा सकती है स्टीव स्मिथ ही राजस्थान की कमान संभालेंगे. स्मिथ इससे पहले पुणे की टीम की कमान संभाल चुके हैं .

4. किंग्स इलेवन पंजाब – प्रीती जिंटा की किंग्स इलेवन ने इस बार काफी बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है. युवराज सिंह, क्रिस गेल, डेविड मिलर और आर अश्विन जैसे दिग्गज इसी टीम के पास है. उम्मीद के मुताबिक, इन्हीं खिलाड़ियों में से ही किसी को कप्तानी भी मिल सकती है.

5.मुंबई इंडियंस – मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में ही रहेगी. रोहित की अगुवाई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 बार खिताब जीता है. 2017 में भी मुंबई इंडियंस ने ही खिताब जीता था.

6. सनराइजर्स हैदराबाद – हैदराबाद के लिए कप्तान चुनने में कोई खासी मुश्किल नहीं आएगी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता हुआ है. इस सीज़न में भी टीम की कमान उनके ही हाथ में जा सकती है.

7. कोलकाता नाइटराइडर्स – कोलकाता ने अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को इस बार रिटेन नहीं किया था. गंभीर ने भी उन्हें बोली लगाने से मना किया था. KKR के पास इस बार कोई बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा के बीच में से किसी को कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि, टीम में विनय कुमार भी शामिल हैं, जो कि घरेलू क्रिकेट में काफी कप्तानी कर चुके हैं.

8. दिल्ली डेयरडेविल्स – दिल्ली की टीम में घरेलू खिलाड़ी गौतम गंभीर की वापसी हुई है. टीम के मेंटर रिकी पोंटिंग ने भी संकेत दिए हैं कि गंभीर ही हमारे कप्तान हो सकते हैं. गंभीर इससे पहले भी शुरुआती सीजन में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं.