डेलगाडो

स्पेनिश खिलाड़ी आस्ट्रेलिया ए-लीग और एएफसी चैम्पियंस लीग के क्लब सिडनी वंडर्स को छोड़कर बेंगलुरु में आ रहे हैं क्योंकि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रैंचाइजी बेंगलुरु एफसी ने स्पेन के मिडफील्डर दिमास डेलगाडो के साथ आने वाले संस्करण के लिए करार किया है। क्लब ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। डेलगाडो बार्सिलोना के साथ भी 2 सत्र रहे हैं।

डेलगाडो ने एक बयान में कहा, ‘मैं बेंगलुरु एफसी के साथ करार कर बेहद खुश हूं। मेरे और मेरे परिवार के लिए भारत का अनुभव शानदार रहेगा। मैं क्लब में जाने और बाकी खिलाड़ियों से मिलने का इंतजार कर रहा हूं। ‘मैं हर दिन अपनी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और क्लब को नई ऊचांइयों पर ले जाने की कोशिश करूंगा।’

डेलगाडो से पहले जुआनान गोंजालेज, ब्रिटेन के जॉन जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के एरिक पर्टालु क्लब से जुड़ चुके हैं। वह बेंगलुरु के चौथे विदेशी खिलाड़ी हैं।उन्होंने ने स्पेन के निचली श्रेणी के क्लब ग्रामेनेट से 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2006 में बार्सिलोना में गए।