Syyed Mushtaq Ali T-20 Trophy, Yuvraj Singh, Cricket News

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की रविवार को घोषणा की गई। इस टीम में मनीष पांडे की वापसी हुई है। जबकि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सिक्सर किंग युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है।

चोट की वजह से जून में चैंपियंस ट्रोफी से दूर रहे केएल राहुल की वापसी हुई है। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

युवराज सिंह ने बीते 6 वनडे मैचों में महज 109 रन बनाए थे और शायद इसी वजह से उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 35 वर्षीय युवराज सिंह ने जून में चैंपियंस ट्रोफी में पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों पर 53 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद तीन पारियों में उन्होंने महज 7, 23 नाबाद और 22 रन ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैच खेले थे।

भारत का कार्यक्रम
पहला ODI 20 अगस्त, दूसरा मैच 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज़ का एकमात्र टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदाव जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।