रैंकिंग

ताजा आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में टीम इंडिया एक पायदान नीचे फिसल गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में मिली हार का खमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है। आइसीसी की ताजा टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम एक पायदान नीचे आ गई है। विंडीज टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज, भारत को पछाड़कर चौथे पायदान पर आ गई है ,जबकि टीम इंडिया अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।

पहले भारतीय टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर थी लेकिन हार के बाद उसे तीन अंक का नुकसान हुआ और वो अब 115 अंक के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड 125 पॉइंट्स के साथ पहले, इंग्लैंड (123) दूसरे, पाकिस्तान (121) तीसरे स्थान पर काबिज है।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बात करें तो वो टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब भी नंबर एक पर मौजूद हैं। इसके बाद आरॉन फिंच और न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर है। भारत के खिलाफ टी 20 मैच में 62 गेंदों पर 125 रन ठोकने वाले इविन लुईस अब चौथे नंबर पर आ गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग
इमाद वसीम नंबर एक पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह दूसरे, इमरान ताहिर तीसरे, राशिद खान चौथे और सैम्युअल बद्री पांचवे स्थान पर खिसक गए हैं। शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं।