indian under 16 football team

हांगकांग: भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने रविवार को जॉकी कप अंतर्राष्ट्रीय यूथ इनविटेशनल टूर्नामेंट में हांगकांग की अंडर-17 टीम को फाइनल में 4-2 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। यह अंडर-17 टूर्नामेंट था जिसमें भारत ने अपनी अंडर-16 टीम उतारी थी।

पहले हाफ में बेकी ओरम के दो गोल और फिर दूसरे हाफ में रोहित दानु तथा लालरोकिमा के गोल के दम पर भारत ने जीत हासिल की। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने चीनी ताइपे को 4-0 से और फिर सिंगापुर को 3-1 से मात दी थी। कोच बिबियानो फर्नाडिस के मार्गदर्शन वाली यह टीम अभी तक लगातार 22 मैच जीत चुकी है।

यह यूथ टूर्नामेंट अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की देश की युवा टीम को विदेशी सरजमीं पर मौके देने की योजना का हिस्सा है जिसमें उसके साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भी है। अंडर-16 टीम ने पहले ही एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।