dhoni-bhuvi

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पल्लेकेल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 236 रन बनाए थे। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया को 47 ओवर में 231 रनों का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 44.2 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 231 रन बना लिए और इस मैच में 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। एक समय भारत ने अपने 7 विकेट महज 131 रन में ही गंवा दिए थे। मगर इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (45) और भुवनेश्वर कुमार (53) की 100 रनों की अनमोल साझेदारी ने हार के जबड़े से जीत को छीन टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंकाई टीम के युवा ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने 10 ओवर में सिर्फ 54 रन देकर 6 भारतीय विकेट्स अपने नाम किए। अकीला धनंजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के विकेट्स-
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका 7.4 ओवर में लगा, जब जसप्रीत बुमराह की बॉल पर निरोशन डिकवेला (31) को शिखर धवन ने कैच कर लिया। दूसरा विकेट 14.1 ओवर में गिरा, जब चहल की बॉल पर गुणातिलका (19) को धोनी ने स्टंप आउट कर दिया। अगले ही ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका भी लग गया। जब 15.6 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर उपुल थरंगा (9) विराट कोहली को कैच दे बैठे।

चौथा विकेट 99 के स्कोर पर गिरा, जब 23.3 ओवर में कुसल मेंडिस (19) को युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया। 28.3 ओवर में अक्षर पटेल ने एंजेलो मैथ्यूज (20) को एलबीडब्लू करके पांचवां विकेट गिराया। उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 121 रन था। इसके बाद छठा विकेट 212 के स्कोर पर मिलिंदा सिरिवर्धना (58) का गिरा। जो 44.6 ओवर में बुमराह की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे।

सातवां विकेट कपुगेदरा (40) का रहा, जिन्हें 46.6 ओवर में बुमराह ने बोल्ड कर दिया। श्रीलंका को आठवां झटका अकिला धनंजय(9) के रूप में लगा, जो बुमराह की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पंड्या ने इतने ही रन देकर 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

भारत के विकेट्स-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। एक वक्त पर 15.2 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन था, मगर इसके बाद 12 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए। भारत को पहला झटका 15.3 ओवर में लगा, जब अकिला धनंजय ने रोहित शर्मा (54) को एलबीडब्लू कर पवेलियन भेजा।

एक ओवर बाद ही शिखर धवन (49) भी आउट हो गए। 16.3 ओवर में सिरिवर्धना की बॉल पर उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने कैच कर लिया। 18वें ओवर में तीन विकेट गिरे। 17.1 ओवर में 114 के स्कोर पर केदार जाधव (1) को अकिला धनंजय ने बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की तीसरी बॉल यानी 17.3 ओवर में कप्तान विराट कोहली (4) को भी धनंजय ने बोल्ड कर दिया।

17.5 ओवर में 119 के स्कोर पर लोकेश राहुल (4) भी चलते बने। उन्हें भी धनंजय ने बोल्ड कर दिया। धनंजय का अगला शिकार हार्दिक पंड्या (0) बने।जिन्हें 19.3 ओवर धनंजय ने डिकवेला के हाथों स्टंप आउट करवा पवेलियन भेज दिया। सातवां विकेट अक्षर पटेल (6) का गिरा। जिन्हें 21.5 ओवर में धनंजय ने एलबीडब्लू कर दिया।

 

धोनी ने की संगकारा की बराबरी-
महेंद्र सिंह धोनी ने 15वें ओवर में यजुवेंद्र चहल की गेंद पर गुणातिलका को स्टंप करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने वनडे में अपना 99वां स्टंप भी पूरा कर लिया है। एमएस धोनी के नाम अब वनडे में 99 स्टंपिंग्स हैं। उन्हें 100 स्टंपिंग्स पूरी करने के लिए महज 1 स्टंपिंग्स की दरकार है। यदि वह इस कारनामे को मुकम्मल कर लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बन जाएंगे। इस समय धोनी ने कुमार संगकारा (99 स्टंपिंग्स) की बराबरी कर ली है।