shikhar dhawan

दांबुला : पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के 216 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बैट्समैन शिखर धवन और विराट कोहली की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 132 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली।

भारत को पहला झटका ओपनर रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा चार रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 43.2 ओवर में 216 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से ओपनर बैट्समैन डिकवेला ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका को पहला झटका 74 के स्कोर पर दानुष्का गुणातिलका के रूप में लगा। दानुष्का ने 44 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। दानुष्का को चहल ने आउट किया। जबकि दूसरा विकेट 139 रन के स्कोर डिकवेला के रूप में लगा। डिकवेला 64 के स्कोर पर केदरा जाधव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। मेंडिस को 36 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा।

कुसल के आउट होते ही श्रीलंकाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। एक के बाद एक लगातार झटके ने टीम को उबरने से रोक दिया। चौथा झटका उपुल थरंगा के रूप में लगा। कप्तान थरंगा को केदार जाधव ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा कर मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी। इसके बाद पांचवां झटका चमारा कपुगेदरा के रूप में लगा।

कपुगेदरा को कप्तान कोहली ने रन आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद 216 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

अक्षर पटेल ने झटके तीन विकेट-
भारत की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल को प्राप्त हुए। अक्षर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि बुमराह-चहल-जाधव को 2-2 विकेट प्राप्त हुए।