iPhone bug, IOS users, The verge

जालंधरः दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल आईफोन यूज़र ने डिवाइस में एक नए बग की शिकायत की है। इस बग को पहली बार Italian blog Mobile World पर देखा गया और The Verge के Tom Warren लिखते हैं कि iOS 11.2.5 चलाने वाले कई आईफोन पर यह बग सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया है। यह बग टेक्स्ट से iPhone को क्रैश कर देता है और इससे मैसेज एप्प को आप ऐक्सेस भी नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि इस बग में एक टेक्स्ट ऐसा है जो भारतीय भाषा तेलुगू में किया जा सकता है। एप्पल के मुताबिक जब भारतीय भाषा तेलगू में एक सिंगल अक्षर को डिवाइस पर भेजा या टेक्स्ट एडिटर में टाइप किए जाने पर आईफोन क्रैश हो रहा है।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बग वाले मैसेज से पॉपुलर मैसेजिंग एप्स जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक और जीमेल जैसे एप्प भी क्रैश हो गए और ये डिसेबल हो गए ताकि आप इसे ओपन न कर पाएं। इस बग को ठीक करने का कोई तरीका भी नहीं है, क्योंकि इस बग वाले मैसेज को डिलीट करना भी मुश्किल है। अब कंपनी इस बग के बाद iOS 11.3 का अपडेट जारी करेगी, जिससे इस क्रैश का समाधान किया जाएगा।इसके अलावा बता दें कि यह समस्या पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी पिछले साल सिर्फ एक यूआरएल की वजह से iPhone क्रैश हो गया जिसके बाद एप्पल ने एक नया अपडेट जारी किया था।