CSK VS KKR

दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी. लेकिन मुकाबला होने से पहले ही विवाद हो गया है. तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी जल विवाद के कारण कई गुटों ने इस मैच को ना कराने की धमकी दी है.

मंगलवार शाम होने वाले इस मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, ऐसे में इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बता दें कि चेन्नई की टीम शाम को आठ बजे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में उतरेगी.

काफी चीजें स्टेडियम में लाने पर प्रतिबंध

दर्शकों को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न करने की बात कही गई है और बाहर से किसी भी प्रकार खाने-पाने का सामान स्टेडियम में वर्जित होगा. इसके अलावा, तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दर्शकों को मोबाइल फोन, रिमोट कंट्रोल वाली गाड़ी की चाबियां या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को लाने से इनकार कर दिया है. दर्शक मैच के दौरान स्टेडियमों में किसी प्रकार का बैग, पेज, रेडियो, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैप-रिकॉडर और दूरबीन भी नहीं ले जा पाएंगे. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया गया है कि मोबाइल फोन को स्टेडियम में लाने दिया जाएगा.

क्या है विवाद?

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था. इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ, इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है.

कुछ तत्वों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हेतु आईपीएल के मैचों के आयोजन के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि स्टेडियम के पास विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि, स्टेडियम के आसपास की स्थिति अभी शांत है.

किसने किया विरोध?

इस बीच फिल्म निर्देशक भारतीराजा, आर.के. सेल्वामणि और वी. सेकर के नेतृत्व में तमिल फिल्म उद्योग के सदस्यों ने तमिल पानापत्तु पेरावी नाम के एक समूह का सोमवार को गठन किया था. उन्होंने कहा कि कावेरी नदी जल विवाद के बीच आईपीएल मैचों को कराना, युवाओं को बांटने का प्रयास है. भारतीराजा ने कहा है कि वह इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भी इस मैच का आयोजन रद्द करने की बात कही है.

इससे पहले, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए. विदुतलाई चिरुथइगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरुमावासन ने तमिलनाडु में आईपीएल मैच पर पाबंदी लगाने की मांगी की है.

रजनीकांत भी जता चुके हैं विरोध

बता दें, अभिनेता रजनीकांत, दामाद धनुष, एम नासर, सत्यराज, विजय, विक्रम, शिवाकार्तिकेयन, प्रशांत, सूर्या, श्रीप्रिया, कस्तूरी, रेखा हैरिस और विशाल समेत कई तमिल कलाकार भी इस विरोध प्रदर्शन में है. कई सिने हस्तियां भी चाहती हैं कि मैच स्थगित किया जाए लेकिन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एक अधिकारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक ही मैच होंगे.

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भिड़ेगी, दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमारन ताहिर, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, एन. जगादेसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन.