कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव आइपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप को घुटने में इंजरी हुई थी और इसकी वजह से वो यूएई से भारत वापस लौट चुके हैं। इस इंजरी के बाद कुलदीप यादव की मुंबई में सर्जरी की गई और वो इस साल रणजी ट्राफी में भी नहीं खेल पाएंगे। पीटीआइ के मुताबिक 26 साल के कुलदीप यादव को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। सर्जरी के बाद अब उन्हें कुछ वक्त के बाद उन्हें एनसीए भेजा जा सकता है जहां वो फिर से अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे और नेट सेशन के साथ अपने खेल की शुरुआत करेंगे।

कुलदीप यादव को केकेआर की तरफ से इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था। वहीं पिछले सीजन यानी 2020 में उन्होंने सिर्फ 5 मैच खेले थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था। कुलदीप के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 45 मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किया है जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है। कुलदीप के आइपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, लेकिन पिछले दो साल से इस लीग में उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था।