नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2021

दौलत-शोहरत के खेल आईपीएल 2021 का आगाज आज से हो गया है। आईपीएल केवल रनों की बरसात का खेल नहीं है बल्कि इस खेल में जमकर दौलत की भी बारिश होती है। रोमांच, ग्लैमर और पैसों के इस मजेदार गेम का हिस्सा हर क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहता है। मैदान पर क्रिकेटर्स केवल चौके-छक्के नहीं जड़ते बल्कि मैदान के बाहर अच्छे खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की वर्षा होती है, इस आईपीएल ने बहुत सारे खिलाड़ियों को जीरो से हीरो बनाया है। भारतीय क्रिकेट के नायाब सितारे विराट कोहली आईपीएल के भी सबसे कीमती कैप्टन हैं, वो इस साल आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान हैं तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन इस सीजन के सबसे कम सैलरी पाने वाले कैप्टन हैं, तो वहीं हर दिल अजीज महेंद्र सिंह धोनी और क्लासिक खिलाड़ी रोहित शर्मा भी महंगे कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं।

चलिए एक नजर डालते हैं इस साल सभी टीमों के कप्तानों की सैलरी पर…

टीम-कप्तान-सैलरी

  • आरसीबी- विराट कोहली- 17 करोड़ रुपये।
  • केकेआर-इयोन मोर्गन- 5.25 करोड़ रुपये।
  • राजस्थान रॉयल्स -संजू सैमसन-8 करोड़ रुपये।
  • पंजाब किंग्स-केएल राहुल- 11 करोड़ रुपये ।
  • सनराइजर्स हैदराबाद-डेविड वॉर्नर-12.50 करोड़ रुपये ।
  • दिल्ली कैपिटल्स-ऋषभ पंत-8 करोड़ रुपये ।
  • मुंबई इंडियंस-रोहित शर्मा-15 करोड़ रुपये।
  • चेन्नई सुपर किंग्स-महेंद्र सिंह धोनी-15 करोड़ रुपये।

ये है पूरा कार्यक्रम

  • आईपीएल 2021, आठ टीमें देश के अलग-अलग स्टेडियम में करीब 60 मैचे खेलेंगी।
  • आईपीएल 2021 का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा।
  • आईपीएल 2021 के सारे मैच दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता के स्टेडियम में होंगे।

ये हैं गाइडलाइंस

  • खिलाड़ियों के लिए 12 बायो बबल बनाए गए हैं।
  • 8 बायो बबल टीमों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए है
  • 2 बायो बबल मैच अधिकारियों और टीम मैनजमेंट के लिए हैं।
  • 2 बायो बबल कमेंटटर के लिए हैं।
  • प्लेयर्स को गेंद पर थूक नहीं लगाने के लिए कहा गया है।
  • खेल के दौरान जब भी बॉल मैदान से बाहर जाएगी तो हर बार उसे सैनिटाइज किया जाएगा l