शमी

आज आईपीएल-10 में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।

गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकीं हैं। दिल्ली ने घर में हैदराबाद और गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जगाईं थीं, लेकिन इसके बाद मुंबई के खिलाफ हार के बाद प्ले ऑफ की रेस से बाहर होना पड़ गया। दिल्ली के पास पंत के अलावा, संजू सैमसन, कोरे एंडरसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, मार्लन सैम्यूल्स जैसे बल्लेबाज भी हैं। गेंदबाजी में पेट कमिंस जहीर खान, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज हैं।

गुजरात लायंस की टीम में ब्रेंडन मैक्कलम के जाने से टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। टीम के पास सुरेश रैना, ड्वेन स्मिथ, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज हैं। गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है। गेंदबाजी में टीम को अंकित सोनी, बेसिल थंपी, रविंद्र जडेजा और जेम्स फॉकनर से उम्मीदें होंगी।

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लन सैम्यूल्स, कोरे एंडरसन, कार्लोस ब्रेथवेट, पेट कमिंस, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जहीर खान

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन: ड्वेन स्मिथ, ईशान किशन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी, अंकित सोनी