ऑस्ट्रेलिया

आज आईपीएल का 52वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जायेगा। राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंकतालिका में16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स 10 अंकों के साथ छठवें नंबर पर बकरार है।

इस मैच में में पुणे अपनी जेट सुनिश्चित करना चाहेगी और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई भी करने की कोशिश करेगी। राइजिंग पुणे सुपरजायंट में उदानकट के अलावा बेन स्टोक्स भी अच्छी-खासी गेंदबाजी कर रहे हैं। सीजन की शुरुआत भले ही स्टोक्स के लिए बहुत बढ़िया न रही हो लेकिन जबसे उन्होंने फॉर्म में वापसी की है तबसे वह बैट और गेंद दोनों से अच्छा कर रहे हैं।

सुपरजायंट अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय बानी हुई है। रहाणे इस सीजन में लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं। इस मैच में पुणे इमरान ताहिर और फाफ डू प्लेसी के बगैर खेलेगी। ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज खेलने के लिए अपनी देश की टीम से जुड़ गए हैं। ऐसे में इमरान ताहिर की जगह एडम जंपा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, कार्लोस ब्रेथवेट, पैट कमिंस/बेन हिल्फेनहॉस, अमित मिश्रा, जहीर खान, मोहम्मद शमी।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), एमएस धोनी(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकत, एडम जंपा।