इरफान

पूर्व महिला क्रिकेटर तनवीर शेख ने हाल ही में इरफ़ान पठान के क्रिकेट करियर पर पीएचडी की है। तनवीर शेख नेइरफान पठान का क्रिकेट करियर क्यों खत्म हआ इसके बारे में 202 पेज की थीसिस में बताया है कि कैसे क्रिकेट की ऊंचाइयां हासिल करने के बाद इरफान का करियर तेजी से ढलान पर पहुंचा। तनवीर शेख इरफान के पूर्व कोच मेहंदी शेख कि बेटी हैं। उन्होंने ‘अ केस स्टडी ऑन इंटरनेशनल क्रिकेटर इरफान पठान’ विषय पर शोध किया।

थीसिस के मुताबिक क्रिकेट खेलने के दौरान इरफान कई बार घायल हुए। सबकी सलाह मानना उनके लिए घातक साबित हुआ, यहीं से उनका डाउनफॉल शुरू हो गया।

इरफान ने भी माना है, ‘2012 में मैं बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा था। तब मुझे यह पूरी उम्मीद थी कि मुझे टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य से उसी समय मैं फिर चोटिल हो गया। चोटिल होने के बाद भी 10 दिनों में से 9 दिन मैं मैदान पर खेलने गया, यह चोट मेरा टर्निंग प्वाइंट रही।’

तनवीर ने बताया,’ मैंने अपनी पीएचडी की थीसिस के लिए इरफान की क्रिकेटिंग लाइफ का विषय चुना। इसके लिए मुझे 5 साल लगे। मैंने इरफान के टीम के साथी, कोच, उनके अंपायर, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात की है। उन सभी ने उनकी प्रशंसा की।’

बता दें कि इरफान ने अपने टेस्ट करियर में 29 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 100 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन भी बनाए। वनडे करियर में पठान ने 120 मैच खेलकर 173 विकेट लिए। जबकि 23.39 की औसत से 1544 रन भी बनाए।