Indian Army

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार रात से जम्मू के अरनिया सेक्टर में चल रही फायरिंग शुक्रवार सुबह 5 बजे रुकी। इस फायरिंग में भारत के दो नागरिक घायल हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के चरवाह गांव में भी दो महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं।

गौरततलब है कि गुरुवार को ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर और सांबा में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी में अरनिया सेक्टर में एक नागरिक घायल हुआ था। वहीं, बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

वहीं बुधवार को ही केरन सेक्टर में की गई पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो जख्मी हो गए थे। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया था। BSF ने अमृतसर की तहसील अजनाला की पोस्ट बीएसएफ ने 2 पाकिस्तान हथियार बन्द घुसपैठियों को को मार गिराया था।

एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी पीएम ने सयुंक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान भारत पर ही सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है। पाक पीएम अब्बासी ने कहा है कि, ‘भारत लगातार कश्मीर में जुल्म ढा रहा है।’