Football Mahakumbh, Football Tournament in Jammu, Gulshan Ground, N N Vohra

सोल: दक्षिण कोरिया के एक फुटबॉलर ने हाल ही में एशियाई चैंपियन्स लीग मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी को कोहनी मार दी थी। बता दें कि साइतामा में पिछले सप्ताह खेले गए मैच में जेजु युनाइटेड के डिफेंडर बेक डोंग गियु बेंच पर बैठे थे। तभी वह वहां से दौड़कर आए और उन्होंने उरावा रेड्स के कप्तान युकी अबे के सिर पर अपनी कोहनी मार दी। अपनी इस गलती के लिए माफी मांगने अब यह खिलाड़ी जापान जाएगा।

खेल समाप्त होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार एक-दूसरे से भिड़े। बेक को लाल कार्ड दिखाया गया। उनके साथी कियोन हांग जिन को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। उरावा ने जेजु के खिलाडियों के व्यवहार को लेकर एशियाई फुटबॉल महासंघ में शिकायत भी दर्ज करायी। जापानी टीम ने यह मैच 3-0 से जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी।

जेजु के एक अधिकारी ने दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप से कहा, ‘बेक निजी तौर पर अबे से मिलकर माफी मांगना चाहते हैं। वह भविष्य में जापान जाकर माफी मांगेंगे। बेक को लगा कि उरावा के खिलाड़ी उनके साथियों को चोट पहुंचा रहे हैं और इसलिए उन्होंने कोहनी मारी।’

उन्होंने कहा, ‘बेक को तब अपने कृत्य पर दुख हुआ जब उन्हें पता चला कि जिस खिलाड़ी को उन्होंने चोट पहुंचाई उसका परिवार भी स्टेडियम में उपस्थित था। ‘