jaya ,rekha

मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिश्ते कभी एक जैसे नहीं रहते हैं बस उनका एहसास बदलता रहता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी एकलौती जगह है जहाँ हर पल रिश्तों के मायने बदलते रहते हैं। जो कभी जिगरी दोस्त होते हैं किसी बात पर पल भर में ही जानी-दुश्मन बन जाते हैं और कभी ऐसा भी होता है जो बरसों से दुश्मन हो रात भर के अंदर ही वो हमसफ़र बन जाते हैं। इनके सबके बीच में कुछ ऐसे दिलचस्प पहलू हो जाते हैं जो उनके लिए एक कड़वी और कभी ना भूलने वाली याद बन जाते हैं।jaya bachan ,rekha

अगर ऐसी बात की जा रही है तो सबसे पहले जो नाम ज़हन में आता है वो है रेखा और जया बच्चन का। कभी सच्ची सहेली रहीं ये दोनों एक्ट्रेसेस आज ऐसी दुश्मन बन गयी हैं कि एक दूसरे के शक्ल भी देखना पसंद नहीं करती हैं.बताया जाता है कि एक ऐसा भी दौर था जब रेखा जया बच्चन को दीदीभाई कह कर बुलाया करती थी और तो और एक दूसरे के साथ रूम भी शेयर किया करती थी। मगर एक फिल्म ने इनदोनों के जीवन में अमिताभ नाम का एक ऐसा तूफ़ान ला दिया कि दोनों की दोस्ती तहस-नहस हो गयी।amitabh ,rekha ,jaya

बात उनदिनों की है जब अमिताभ जया के बॉयफ्रेंड थे और प्रोड्यूसर्स भी इन्ही दोनों की जोड़ी को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। उस समय जया की सबसे ख़ास दोस्त थी इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री रेखा। रेखा अमिताभ और जया को एकसाथ एक फिल्म के लिए कास्ट किया गया। उस फिल्म के बाद से ही रेखा अमिताभ के लिए दीवानी हो गयी थी।amitabh bacchan ,rekha

खुद रेखा ने भी इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि अमिताभ के साथ इस पहली मुलाकात ने उन पर एक अलग सा जादू कर दिया। एक अलग स्टाइल के साथ कुर्सी पर बैठना, अपनी पर्सनल बातों, इमोशन को किसी के सामने न आने देना, अमिताभ ही हर बात का उन पर ऐसा जादुई असर हुआ कि वो उनके लिए पागल हो गयी।रेखा ने आगे कहा कि अमिताभ और उनकी जोड़ी परदे पर भी खूब जमी।rekha ,jaya

अमिताभ के साथ कुल 10 यादगार फ़िल्में करने के बाद रियल लाइफ में भी उनके प्यार के चर्चे हर जगह होने लगे थे और वो भी तब जब अमिताभ की शादी जया से हो चुकी थी। इसके बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी एक फिल्म में एक बार फिर से जया रेखा और अमिताभ साथ नज़र आये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।rekha ,jaya

बताया जाता है कि फिल्म की कहानी अमिताभ -रेखा -जया के प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। इस फिल्म के बाद से ही ये भी अफवाहें आने लगी कि रेखा अमिताभ के नाम का सिंदूर लगाती हैं। अब जया के लिए पानी सर से ऊपर जा चुका था। कभी रेखा की करीबी दोस्त रही जया ने उन्हें अमिताभ से दूर करने की हर सम्भव कोशिश की।rekha ,amitabh ,jaya

ख़बरों के मुताबिक़ जया अमिताभ की फिल्मों के सेट पर कभी भी पहुँच जाती थी।ऐसी ही एक खबर के मुताबिक फिल्म ‘राम-बलराम’ के प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ और रेखा की जोड़ी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन जब जया ने उन्हें रेखा की जगह किसी और को लेने का सुझाव दिया तो वह मान गए. इसके बाद टोनी ने रेखा की जगह जीनत अमान को अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया.  लेकिन जब इस बात का पता रेखा को चला तो वो बिना फीस काम करने को तैयार हो गईं. तब प्रोड्यूसर ने उनकी बात मान ली और उन्हें ही य़े रोल दे दिया.rekha ,jaya ,amitabh

ख़बरों के मुताबिक़ जया अमिताभ की फिल्मों के सेट पर कभी भी पहुँच जाती थी। एक दिन जब वो सेट पर पहुंची तो उन्होंने रेखा को अमिताभ के करीब पाया।rekha and jaya bacchan

उस समय जया ने आनन-फानन में सबके सामने रेखा को तमाचा जड़ दिया था। बताया जाता है कि इसके बाद फिल्म कुली के दौरान जब अमिताभ को चोट लगी थी तब रेखा को छोड़कर पूरी इंडस्ट्री उन्हें देखने आयी थी क्योँकि रेखा के लिए अमिताभ के दरवाजे बंद हो चुके थे। आलम ये थे कि जया ने अमिताभ को भी रेखा के साथ काम ना करने की हिदायत दे डाली थी जो आज तक ज़ारी है।