jdu

जनता दल यूनाइटेड की बैठक में बीजपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए में होने का प्रस्ताव पास हो गया। यह बैठक नीतीश कुमार के सीएम आवास पर हुई। शरद यादव खेमे ने सीएम आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। यह आमंत्रण नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद दिया गया था। चार साल बाद जदयू एक बार फिर एनडीए का हिस्‍सा बनने जा रही है। 2013 में नरेंद्र मोदी को जब बीजेपी की तरफ से पीएम पद का उम्‍मीदवार बनाया गया तो विरोध में जदयू, एनडीए कैंप से बाहर हो गया था।

नीतीश के आवास पर आयोजित राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद यादव ने हिस्‍सा नहीं लिया। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि सृजन घोटाले में घिरने के चलते नीतीश कुमार और सुशील मोदी खुद को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी के आगे नाक रगड़ रहे हैं। शरद ने नीतीश कुमार के आवास पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होकर पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अपनी अलग बैठक बुलाई। .