नई दिल्ली, 25 मार्च 2021

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा बुधवार देर रात संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन के मार्च सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार इस परीक्षा में 6,19,368 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 13 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं। उन 13 में से एक दिल्ली की काव्या चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 300/300 अंक पाकर इतिहास रच दिया है, ऐसा करने वाली वो पहली महिला हैं।

काव्या चोपड़ा ने 300/300 अंक पाकर रचा इतिहास

मालूम हो कि काव्या चोपड़ा ने जेईई मेन के फरवरी सत्र में भी सफलता हासिल की थी लेकिन उस बार वो 99.97 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर पाई थीं। वो अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने जेईई मेन के मार्च सत्र का एग्जाम दिया, जिसमें उन्होंने सफलता का नया इतिहास रच दिया। काव्या ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि पहले अटेंम्पट में मेरा पूरा फोकस भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान पर था लेकिन इसके बावजूद मेरे नंबर्स कमेस्ट्री में कम आए थे।

पहले रिजल्ट से खुश नहीं थीं काव्या

इसलिए मैंने फिर से जेईई मेन की परीक्षा देने की सोची और फिर मैंने पूरा ध्यान कमेस्ट्री पर लगा दिया और ये जानने की कोशिश की कि आखिर मैंने किस टॉपिक पर गलती की है। उन्होंने सारे विधार्थियों से यही कहा कि मेहनत से घबराए नहीं, अपना फोकस क्लीयर रखें, तो जरूर आपको सफलता हासिल होगी। मालूम हो कि काव्या शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं।

ये रहा काव्या का अब तक का सफर

  • दिल्ली निवासी काव्या चोपड़ा ने 10वीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
  • 9-10वीं दोनों में काव्या ने रीजनल मैथ्स ओलंपियाड क्वालिफाई किया है।
  • 10वीं कक्षा में इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड क्वालीफाई भीकिया था।
  • काव्याभाभा सेंटर मुम्बई में आयोजित साइंस कैंप का हिस्सा रही हैं।
  • काव्या IOQP, IOQC और IOQM में भी सफलता हासिल की हैं।

काव्या के अलावा ये हैं Full Score

  • दिल्ली निवासी सिद्धार्थ कालरा
  • उतेलंगाना निवासी बन्नुरु रोहित कुमार रेड्डी
  • उतेलंगाना निवासी मदुर आदर्श रेड्डी
  • उतेलंगाना निवासी जोसुला वेंकट आदित्य हैं।
  • पश्चिम बंगाल निवासी ब्रेटन मोंडल
  • बिहार निवासी कुमार सत्यदर्शी,
  • राजस्थान निवासी मृदुल अग्रवाल
  • राजस्थान निवासी जेनिथ मल्होत्रा
  • तमिलनाडु निवासी अश्विन अब्राहम,
  • तमिलनाडु निवासी अथर्व अभिजीत ताम्बत
  • महाराष्ट्र निवासी बख्शी गार्गी मकरंद

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • वेबसाइट – nta.nic.in के jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करें
  • फिर जेईई मेन मार्च 2021 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • JEE Main मार्च रिजल्ट 2021 और NTA स्कोर सामने आ जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें।