नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2021

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2021 के आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह के बदलाव कराने का आज आखिरी दिन है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बदलाव की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी थी। अभ्यार्थी आज अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। फॉर्म में बदलाव के साथ-साथ शुल्क भुगतान की भी आज अंतिम तारीख है।

आज रात 11.50 तक की डेडलाइन

आज रात 11:50 बजे तक अभ्यर्थी अपने अप्रैल सेशन के लिए फीस जमा कर सकते हैं। इस बारे में NTA की ओर से अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट देने वाले जिन कैंडिडे्स को अपने फॉर्म में किसी तरह का बदलाव या सुधार कराना है, वे NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

सुधार करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

– JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

– होम पेज पर JEE MAIN correction के लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद अपने एप्लीकेशन और पासवर्ड से लॉग इन करें।

– अब अपने फॉर्म में आवश्यकतानुसार सुधार करके फॉर्म सबमिट करें।

13 भाषाओं में आयोजित होगी JEE मेन की परीक्षा

आपको बता दें कि JEE Mains के अप्रैल सत्र की परीक्षा 27,28,29 और 30 अप्रैल को निर्धारित की गई है। जबकि, मई परीक्षा 2021, 24,25,26 27 और 28 मई को कराई जाएगी। अप्रैल सेशल की परीक्षा पेपर-1 (बीई/बीटेक) के लिए आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हालांकि, NTA ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं, मई में आयोजित होनेवाली परीक्षा बी.आर्क और 2बी (प्लानिंग) के लिए होगी। JEE Mains के लिए इस बार हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ 13 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।