शुक्रवार को ‘इंडिया का स्मार्टफोन- JioPhone’ लॉन्च किया इसकी कीमत 0 रुपये है रखी गई है यानि ये फोन फ्री में दिया जाएगा। मगर लेकिन ग्राहकों को इसके लिए 1500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे, जो रिफंडेबल होगा। इसे मिस यूज से बचाने के लिए 1500 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल होगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में हुई 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज रिलांयस के 40 साल के सफर के बारे में बताया है। इस दौरान जैसी उम्मीद थी कंपनी ने एक JIO Phone लॉन्च किया है और दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन।

उन्होंने कहा कि, जियो फोन 2G फीचर फोन को ‘खत्म’ कर देंगे। हर महीने 5 मिलियन जियो फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे। प्री बुकिंग कस्टमर्स को जियो फोन जल्दी मिलेगा। जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से मिलेगा। 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी। 1 सितंबर से फोन मिलना शुरू होगा।

आपको बता दें कि इस जियो फोन को आकाश और ईशा अंबानी ने पेश किया, इस फोन के फीचर के बारे में बताया गया कि इसमें वॉयस कमांड का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।