Reliance Jio का भी फीचर फोन लॉन्च हो चुका है। यह सबसे सस्ता है फोन है जिसमें 4G VoLTE सपोर्ट है। कंपनी ने इसे लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन बाजार में यह 1 सितंबर तक आएगा। इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से होगी। जियो फोन में सेल्फी कैमरा नहीं है न ही इसमें व्हाट्सऐप या फेसबुक चल सकेंगे। गौरतलब है कि JioPhone लॉक्ड डिवाइस या इसे कॉन्ट्रैक्ट फोन कह सकते हैं। क्योंकि इसके साथ कस्टमर्स को जियो सिम ही यूज करना होगा।

वहीं , इंटेक्स ने सस्ते 4G फीचर और 4G LTE मोबाइल फोन की एक सीरीज लॉन्च की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही 1,999 रुपये में Bharat 1 4G LTE मोबाइल लॉन्च करेगी।

दूसरी कंपनियां अगर 2,000 रुपये में बेसिक स्मार्टफोन लॉन्च करें जिसमें सेल्फी कैमरे के अलावा व्हाट्सऐप और फेसबुक भी चले तो लोगों के पास जियो फोन लेने की वजहें कम होंगी। टेलीकॉम और मोबाइल कंपनियां मिलकर डुअल सिम वाले सस्ते 4G फोन लॉन्च कर सकते हैं।

चीनी कंपनी Itel फीचर फोन के मार्केट शेयर में दूसरे नंबर की कंपनी है। एयरटेल इस कंपनी के साथ पार्टनर्शिप करके सस्ते 4जी फीचर फोन ला सकता है।
सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया मोबाइल कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करने के लिए तैयार हैं।