मुंबई, 9 अप्रैल 2021

अभिनेत्री कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म थलाइवी की रिलीज टाल दी गई है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को 23 अप्रैल को रिलीज होना था। अब रिलीज को मुल्तवी कर दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को फिल्म की रिलीज टालने की वजह बताया है। रिलीज के लिए नई तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

मेकर्स ने जारी किया बयान

‘थलाइवी’ के मेकर्स ने कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज टालने का फैसला लिया है। इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है।मक बयान में कहा है कि एक टीम के रूप में हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है। हम 23 तारीख में सबी भाषाओं में फिल्म रिलीज करना चाहते थे। फिल्म को 23 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयारी भी है लेकिन हम कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार को अपना सहयोग देना चाहते हैं। ऐसे में हमने ‘थलाइवी’ की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी

कोरोना के बढ़ते मामलों का सीधा अगर फिल्म इंडस्ट्री पर दिख रहा है। हाल ही में कई महीने के बाद सिनेमा हॉल खुले थे और फिल्में लगना शुरू हुई थीं। अब फिर से कोरोना का संकट आ गया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की रिलीज डेट को हाल ही में आगे बढ़ाया गया है। चेहरे की रिलीज भी टाली गई है और अब थलाइवी की रिलीज टाली गई है।

जयललिता की जिंदगी पर बनी है थलाइवी

कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है। कंगना रनौत के साथ अरविंद स्वामी भी फिल्म में अहम किरदार में भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘थलाइवी’ को एएल विजय ने डायरेक्ट किया है।