kanpur press club candle march

कानपुर, रविवार को कानपुर में पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक ना किये जाने के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब ने कैंडिल मार्च निकाला।  इस हत्याकाण्ड के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार साथी के लिये इंसाफ की मांग को लेकर नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक कैंडिल मार्च का आयोजन करके जिला प्रशासन से यह मांग की कि पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की तत्काल गिफ्तारी कराकर जेल भेजा जाये । दिवगंत पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के साथ ही उनके बच्चों के नाम 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाय ताकि उनका भरणपोषण निकट भविष्य में सुनिश्चित किया जा सके।

kanpur press club candle march

कैंडिल मार्च का नेतृत्व कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ,महामंत्री कुशाग्र पांडेय ,उपाध्यक्ष सुनील साहू मंत्री मनोज यादव ,कार्यकारणी सदस्य चंदन जैसवाल, इब्ने हसन जैदी,अमन तिवारी और पत्रकार साथी रमन गुप्ता,अमित शर्मा,आरिफ मोहम्मद,के के साहू, सुयश बाजपेई, मोहम्मद उजैर, विकाश सोलोमन, मोहित गुप्ता, शशांक शुक्ला,संजय शुक्ला,सुहेल अंसारी,महेंद्र साहू, अमित साहू, कमल शंकर मिश्रा, आनंद शर्मा,रोहित कश्यप,दीपक ,अखलाख आदि मौजूद रहे।

kanpur press club candle march

आपको बता दें कि बीते गुरुवार  शाम करीब साढ़े छह बजे कानपुर के बिल्हौर में युवा पत्रकार नवीन गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी। नवीन गुप्ता  एक दैनिक अखबार में कार्यरत थे।