टैंकर

सोमवार को ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे। कल उन्होंने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाये थे। कपिल ने एसीबी से वाटर टैंकर घाटोले की शिकायत की। इसके साथ ही कपिल ने शाम 5 बजे एक बार फिर कपिल मिश्रा ने किसी खुलासे का दावा किया है।

साथ ही पैसे लेने के मामले में केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई में केस दर्ज कराने का ऐलान किया। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। है। इस बीच, इस शिकायत के मामले पर एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया और उन्हें बीजेपी का एजेंट करार दिया।

कपिल ने आज क्या बोला?
एसीबी दफ्तर से बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने टैंकर घोटाले को लेकर एसीबी को जानकारी दी है। कपिल ने बताया कि घोटाले में केजरीवाल और उनसे जुड़े दो लोगों की भूमिका के बारे में एसीबी को बताया है। इसके साथ ही कपिल ने केजरीवाल सरकार पर शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले में अशीष तलवार और विभव पटेल के शामिल होने का आरोप लगाया है।

‘लाई डिटेक्टर टेस्ट हो’
इससे पहले सोमवार सुबह एसीबी दफ्तर जाने से पहले कपिल मिश्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लीजिए।’

AAP का पलटवार
कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने आये संजय सिंह ने उन पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, वह पिछले कई महीनों से वही बातें कह रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि ये सब ‘आप’ सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

कपिल मिश्रा बीजेपी के एजेंट
संजय सिंह ने कपिल मिश्रा को बीजेपी का एजेंट करार दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि देश में 56 इंच की सरकार है, सरकार हमारे खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकती है। केंद्र सरकार किसी भी जांच एजेंसियों से हमारी जांच करा सकती है। आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने पहले ही टैंकर घोटाले में अशीष तलवार और विभव पटेल के नाम का जिक्र किया था।

एलजी ने ACB को भेजी शिकायत
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कपिल मिश्रा की शिकायत एसीबी को दी है। इसके साथ ही उप राज्यपाल ने एसीबी से मामले की जांच कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है। आपको बता दें कि रविवार को कपिल मिश्रा ने उप राज्यपाल से मिलकर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच लेन-देन की शिकायत की थी।