aap,arvind kejriwal, kapil mishra

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ कैश लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सरकारी गवाह बनने को भी तैयार हैं। कपिल मिश्रा दिल्ली सीएम के खिलाफ सरकारी गवाह बनेंगे, वह आज सुबह 11 बजे ऐंटी करप्शन ब्रान्च (ACB) दफ्तर जाएंगे।

उनका दावा है कि वह एसीबी को केजरीवाल के उन दो करीबियों का नाम भी बतायेंगे, जिनकी वजह से टैंकर घोटाले की जांच रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। कपिल मिश्रा का कहना है कि सरकार को दो साल पहले ही टैंकर घोटाले की रिपोर्ट सौंप दी गई थी, मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि ये तो अभी सच की शुरुआत है और बुधवार तक केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देना पड़ सकता है। उन्होंने कहा है कि यदि सत्येंद्र जैन जेल चले जाते हैं, तो यह साबित हो जाएगा कि उन्होंने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर जो आरोप लगाए हैं वह सच है और अगर जेल जाने से बच जाते हैं, तो उन्हें झूठा मान लिया जाए।

कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को दो करोड़ कैश लेते देखा है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए कि उन्होंने खुद देखा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद दिए हैं।

कपिल ने कहा कि जब दो करोड़ कैश लेने पर उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ये सब क्या है, तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया। कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैंने पैसे को लेकर केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांग लीजिए। मैंने ये भी कहा कि ये बात मुझे एसीबी को बतानी होगी।’