बॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कौन बनेगा करोड़पति में वापसी की तैयारी में हैं। पिछले सीजनों की तरह इस सीजन को भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे।

कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन का प्रोमो रिलीज किया गया है। शो का पहला प्रोमो अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शनिवार को रिलीज किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीक डिकलेयर की है।

प्रोमो की शुरुआत नाचने-गाने और ढोल-नगाड़ों से होती है और फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘जी हां, शुरू हो जाइए 17 जून रात 9 बजे से, शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन।’

बिग-बी ने इस बारे में अपने ट्विटर हेंडलर के जरिए ये जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘T 2451 – केबीसी इज बैक ‘। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुआ था। सात सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था और एक सीजन के होस्ट शाहरुख खान बने थे।

इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पोस्टर पिक्चर भी पोस्ट किया जिसमें जानकारी दी गई है कि केबीसी में भाग लेने के लिए 17 जून रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने जा रहे हैं। कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि इस सीजन को रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करेंगे लेकिन आखिरकार यही फाइनल हुआ कि अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करेंगे।

इस बार शो का फॉर्मेट पहले से छोटा रखा गया है इसलिए इस बार देश भर से सिर्फ 200 प्रतिभागियों को ही इसमें भाग लेने का मौका मिल पाएगा। इन 200 लोगों में ही अलग-अलग एपिसोड्स में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के ज़रिये हॉट सीट पर बैठने वाले खिलाड़ी का चुनाव होना है। इससे पहले प्रतिभागियों की संख्या इससे कई ज्यादा हुआ करती थी। लेकिन अब खेल में थोड़े बदलाव किए जाएंगे।