kawasaki-vulcan

इंडिया Kawasaki ने भारतीय बाजार में मिड-साइज क्रूजर Vulcan S को पर्ल लावा ऑरेंज कलर में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. Vulcan S को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. तब ये बाइक केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध थी और इसकी कीमत 5.48 लाख रुपये रखी गई थी.

कंपनी ने नए कलर को लॉन्च करने का कदम मौजूदा मॉडल के लिए ग्राहकों से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद उठाया है. मार्केट में Vulcan S का मुकाबला Harley-Davidson Street Rod 750 और Street 750, UM Renegade Commando और Royal Enfield Thunderbird से है. ये सारी गाड़ियां 6 लाख रुपये के अंदर मिलती हैं.

कावासाकी की इस नई बाइक में 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 650 cc इंजन दिया गया है. जो 60 bhp का पावर और 63 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.