CBSE

नई दिल्ली , प्रदयुम्न मर्डर केस के बाद ख़बरें 24 ने ये मुद्दा उठाया था कि क्यों ना स्कूलों में शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती के समय उनकी दिमागी जांच भी हो ताकि स्वस्थ मानसिकता के लोग ही हमारे बच्चों को पढ़ा व संभाल सकें।

Central Board Of Secondary Education (CBSE) ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए स्कूलों में शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती के समय पPsychometric Evaluation Test करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर निर्देश दिए हैं।

CBSE ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूल का हरेक कर्मचारी जैसे:प्रिंसिपल, टीचर, बस ड्राइवर, कंडक्टर, गार्ड या अन्य सभी का पुलिस वेरिफिकेशन के साथ और Psychometric Evaluation Test यानी मानसिक स्थिति की जांच के बाद ही इनकी नियुक्ति की जाए।

CBSE का कहना है कि स्कूल में बच्चा अपना आधे से ज्यादा समय बिताता है इसलिए बच्चों का ख्याल रखना स्कूल की जिम्‍मेदारी है।

CBSE ने कहा है कि हमारे बच्चों पर मानसिक और शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार का बुरा असर ना पड़े, बच्चा किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार हो, इसके लिए ज़रूरी है कि स्कूल का स्टाफ मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।

ये है CBSE का नोटिफिकेशन

CBSE

 

इस ख़बर का हुआ असर

हम अपने नन्हें-मुन्हों को किस मानसिकता के व्यक्ति को सौंप रहे हैं ,ये जानना है बेहद ज़रूरी

आपको बता दें कि प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं। ऐसे में CBSE का ये फैसला उनको सुकून की सांस ज़रूर देगा।