India vs Australia, 2nd Test Playing 11:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पारी और 132 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया चाहेगी कि पहले टेस्ट में रन न बनाने वाले केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं कंगारू टीम बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की चोट से परेशान है।

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज अगर 5 दिन का बोझ संभालने की स्थिति में होगा तभी खेलेगा। श्रेयस अय्यर ने नवंबर 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने अबतक 7 टेस्ट की 12 पारियों में 56.73 के औसत से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है।

सूर्यकुमार यादव के बेंच पर बैठना होगा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 28 साल के इस क्रिकेटर की अनुपलब्धता में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को खेलना का मौका स्पिन के खिलाफ अच्छा स्वीप शॉट लगाने के कारण मिला था। अब अगर श्रेयस अय्यर फिट होते हैं तो सूर्यकुमार यादव के बेंच पर बैठना होगा। इसके अलावा टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ बनी रहेगी। इसके अलावा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जगह पर कोई सवाल ही नहीं है।

डेविड वॉर्नर की जगह पर लगातार सवाल उठ रहे

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो डेविड वॉर्नर की जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड को न खिलाने पर भी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, डेविड वॉर्नर को एक और मौका मिल सकता है। हेड को मैच रेनशॉ की जगह टीम में मौका मिल सकता है। अगर कैमरन ग्रीन फिट हुए तो स्कॉट बोलैंड और पीटर हैंड्सकॉम्ब को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। टीम तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। मैथ्यू कुहनमैन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अगर मिचेल स्टार्क फिट हुए तो वह स्कॉट बोलैंड की जगह खेल सकते हैं। अगर दोनों फिट हुए तो ग्रीन के साथ टीम उतर सकती है।

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ/ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब/कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड/मैथ्यू कुहनमैन।