मुंबई : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ का शानदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका जौहर करती नज़र आयेंगी। वहीं दूसरी तरफ अलाउदीन खिलजी के किरदार में रणबीर सिंह पहली बार नेगेटिव अवतार में नज़र आ रहे हैं।film padmavati cast

ट्रेलर में जिस तरह से अलाउदीन की दीवानगी और हैवानियत का मंज़र देखने को मिला है उससे अलाउदीन के जीवन के बारे में जानने की जिज्ञासा और अधिक बढ़ गयी है। इसी दिलचस्पी को और बढ़ाने के लिए आज हम आपको अलाउदीन की ज़िन्दगी के कुछ ऐसे पहलुओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे।

काफूर से थे खिलजी के नाजायज़ सम्बन्ध khilji kafur

दिल्ली की सल्तनत के प्रमुख कलमकार और विचारक जियाउद्दीन बरनी ने अलाउदीन खिलजी की ज़िन्दगी से जुड़े एक ऐसे वाकये का ज़िक्र किया था जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन ही खिसक जाएगी। बरनी ने अपनी रचना बरनी ने अपनी किताब “तारीख-ए-फिरोजशाही” में लिखा कि खिलजी को अपनी सेना में भर्ती एक सैनिक से नाज़ायज़ इश्क़ हो गया था और काफूर को देखकर वो मुग्ध हो जाता था।kafur

उसकी नज़रों में वासना की ऐसी झलक दिखाई देने लगी थी जिसे इश्क़ का नाम तो कतई नहीं दिया जा सकता है। काफिर के प्रति खिलजी की दीवानगी इस क़दर बढ़ गयी थी कि उसने काफिर को अपने शासन में दूसरा सबसे अहम ओहदा (मलिक नायब) दिया था। इसके बाद भी खिलजी की पीठ में खंजर घोपने में काफिर ने चूक नहीं की। बताया जाता है कि काफिर ने ही खिलजी की हत्या रचने की साज़िश की थी।

हज़ार रानियों के साथ किया पद्मावती नें जौहर padmavati

आपको बता दें कि जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म पद्मावती में भी इतिहास के उस पन्ने को पलटने की कोशिश की गयी है जिसमें राजपुताना आन है, स्त्री का स्वाभिमान है ,खिलजी की हैवानियत है और मौत ही उसका सुखद परिणाम है। बात इतिहास के उस मंज़र को दर्शाएगी जिसमें अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती के राज्य पर हमला कर देता है, और किसी भी हाल में पद्मावती को हासिल करना चाहता है। जब रानी पद्मावती इज़्ज़त को खतरे में देखती हैं तो राज्य की लगभग कई हज़ार रानियोँ के साथ आग में कूद कर अपनी जान दे देती हैं,जिसे महारानी पद्मावती का जौहर कहा जाता है।

ज़िन्दगी भर करती रहीं रानी की चीखें परेशान 

बताया जाता है कि अलाउदीन राज्य तो जीत गया मगर महारानी पद्मावती और उन हज़ारों रानियों की चीखों ने ज़िन्दगी भर उसका पीछा नहीं छोड़ा। अंत में ज़िन्दगी से तंग आकर उसके प्राण इतनी बेदर्दी से निकले की पूरा आकाश दहल उठा था।