किदांबी

सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने चीन के चौथी वरीयता प्राप्त शी यूकी को सीधे गेम्स 21-10, 21-14 से हरा दिया। इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत लगातार तीन सुपरसीरीज फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने।

इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत ने हमवतन साईं प्रणीत को 25-23, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत की पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर ओपन और पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। यह श्रीकांत का लगातार तीसरा सुपरसीरीज फाइनल है। श्रीकांत ने इससे पहले यूकी को सिंगापुर ओपन में हराया था। पहले गेम में श्रीकांत ने एकतरफा जीत हासिल की।

दूसरे गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। स्कोर 6-6 से बराबर था। इसके बाद श्रीकांत ने अपनी बढ़त को 14-8 तक बढ़ा लिया। इसके बाद यूकी ने लगातार तीन पॉइंट्स जीतकर मैच में वापसी की कोशिश की। यह कोशिश हालांकि असफल रही और श्रीकांत को जीत हासिल हुई।