poonam azad

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के महज पांच महीने बाद ही बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. मंगलवार को पूनम कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।

पूनम आजाद नवंबर 2016 में ही बीजेपी से आप में गई थीं और पांच महीनों के बाद ही उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है।

माकन ने पूनम आजाद का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा, ‘पूनम ने आप छोड़ दी है और कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है और अब हमने उन्हें कांग्रेस में नई जिम्मेदारियां भी दे दी हैं और हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम पूर्वांचल और मिथिलांच के मुद्दे को उठाएंगे।’ माकन ने उम्मीद जताई है कि पूनम जल्द ही कांग्रेस में पूर्वांचल और मिथिलांच की आवाज बनेंगी।

आपको बता दें कि पूनम बीजेपी में दिल्ली यूनिट की प्रवक्ता थीं। वह साल 2003 में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वहीं, उनके पति कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए घोटाले होने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।