Skill Development
PM Narendra Modi at the launch of the NDA lead Skill India Campaign launch in the capital New Delhi on wednesday. Express Photo by Neeraj Priyadarshi New Delhi 150715

कल्यानपुर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को किट की गयी वितरित। कानपुर नगर के कल्यानपुर स्थित मोहन गेस्ट में जे आर एस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेन्टर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को इंडक्शन किट प्रदान की गयी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कल्यानपुर से भाजपा की विधायिका नीलिमा कटियार रहीं। छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायिका ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना उन छात्र व छात्राओं के लिए अमृत समान है जिनके पास लगन व प्रतिभा तो वह किन्तु संसाधनों के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।ऐसे विद्यार्थी इस योजना के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ सकते हैं और आर्थिक व मानसिक रूप से समाज में एक पहचान बना सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास के अधीन ही यह भी एक योजना है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कल्यानपुर व चौबेपुर के खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार ने प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए सहायक विकास अधिकारी सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि इस योजना से संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे छात्रों को बहुत ही सुविधा मिल रही है।इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी अपनी काबिलियत के बल पर आसानी से बेहतर नौकरी पाकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़कर अपने व अपने माँ बाप के सपनों को साकार कर सकते हैं एवं साकार कर भी रहे हैं ।

अंत में संस्थान के निदेशक जे0आर0सिंह ने बताया कि उनका व उनके संस्थान का एक मात्र उद्देश्य बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर घर घर में उजाला करने का है।अभी तक उनके संस्थान से करीब 3 हजार विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना जीवन संवार चुके हैं।उनके संस्थान से रिटेल, लाॅजिस्टिक, ब्यूटी एंड वेलफेयर , इलेक्ट्रॉनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को इंडक्शन किट मुख्य व विशिष्ट अतिथि के हाथों से वितरित की गयी।इंडक्शन किट प्राप्त करने वाले छात्रों में मुख्य रूप से दीक्षा शर्मा, गौरव कटियार, कल्पना यादव व साक्षी अग्निहोत्री आदि रहीं।इसके साथ संस्थान की एफ्लिऐशन कोआर्डिनेटर , स्नेहा सिंह ,सेंटर हेड र , अध्यापक प्रवीन , मोहित , सलमान इत्यादि लोग रहे।