kl-rahul is not playing in ipl 10

आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है उससे पहले ही आईपीएल की फ्रेन्चाइसी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए एक और बुरी खबर है। फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल आईपीएल-2017 में नहीं खेल पाएंगे।

इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए भी कंधे की चोट की वजह से आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेल पाना मुश्किल है। राहुल अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए लन्दन जायेंगे।

राहुल को कब लगी थी चोट
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में ही कंधे में चोट लगी थी। राहुल को पुणे टेस्ट में पांच हफ्ते पहले लगी थी चोट।

राहुल ने कंधे की चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की सात पारियों में छह फिफ्टी लगायी। धर्मशाला में उनके नाबाद 51 रन की पारी से भारत को चौथे टेस्ट में जीत हासिल करवाई व भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 कब्जा किया था।

राहुल ने आईपीएल 2016 में आरसीबी की ओर से 12 मैचों में 397 रन बनाए।