Centuries

पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में विराट कोहली जब मैदान पर उतरेंगे, तो उनके निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड होंगे। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। यदि टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना लेगी। विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद यह तीसरी वनडे सीरीज जीत होगी। कोहली ने कप्तान रहते हुए अबतक कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। कप्तान रहते हुए कोहली ने 32 में से 24 मैच जीते हैं। आइए जानते हैं, तीसरे वनडे में उतरते ही विराट कोहली कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।

कोहली पूरा कर सकते है अपने 2 हजार रन-
कोहली ने अपने 191 वनडे मैचों में अबतक 8,343 रन बना लिए हैं। इसी दौरान उन्होंने 54.88 की औसत से रन बनाए हैं। कोहली ने अपने करियर में किसी भी टीम के खिलाफ 2000 रन नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस तरह से वह श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन बनाने के बहुत करीब हैं। कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ अबतक 43 मैचों की 42 पारियों में 1942 रन हैं, इस तरह से उन्हें अपने 2,000 रन पूरे करने के लिए 58 रनों की दरकार है।

वनडे में 800 चौके पूरे कर सकते हैं कोहली-
कोहली के नाम 191 वनडे की 183 पारियों में अबतक 777 चौके दर्ज हैं। इस तरह से उन्हें अपने 800 चौके पूरे करने के लिए 23 चौकों की जरूरत है। यदि कोहली यह कारनामा कर लेते हैं, तो वह 800 चौके पूरे करने वाले दुनिया के 19वें क्रिकेटर बन जाएंगे। इसके साथ ही कोहली श्रीलंका के खिलाफ भी अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं। कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 184 चौके दर्ज हैं।

2017 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं कोहली-
विराट कोहली साल 2017 में अबतक 15 मैचों की 15 पारियों में 85.88 की औसत से 773 रन बना चुके हैं। इस तरह से वह मौजूदा कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके ऊपर जो रूट (785 रन) और फाफ डु प्लेसी (814 रन) हैं। यदि कोहली को मौजूदा साल में रन बनाने के मामले में नंबर 1 बनना है, तो उन्हें 42 रन और बनाने होंगे। भले ही कोहली दूसरे वनडे में कुछ खास न कर पाए हों, मगर वह तीसरे वनडे में बड़ा स्कोर बनाने को लेकर काफी बेताब हैं।