kohli

संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच के शुरू होने से पहले बयान दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मैदान पर उतर सकते हैं

बता दें कि वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, कुलदीप और युजवेंद्र कप्तान कोहली के लिए मध्यम गति के गेंदबाजों के विकल्प के तौर पर मौजूद होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने, “मैं केवल दो खिलाड़ियों को मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरते देख रहा हूं। अब ये दो गेंदबाज कौन होंगे, यह टीम की स्थिति पर निर्भर करता है। हालांकि, आप जानते हैं कि टीम में स्पिन गेंदबाज के होने से हमेशा आपको फायदा मिलता है। टीम अपने तीन नियमित तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।”

उन्होंने कहा, “मैं पिच पर तीन स्पिन गेंदबाजों की जरूरत महसूस नहीं करता। हमें इस पिच पर तीन तेज गेंदबाजों की जरूरत है। ऐसे में पांड्या हमारे लिए वह तीसरे तेज गेंदबाज हैं। उन्हें सात से आठ ओवरों में गेंदबाजी का मौका देना अच्छा और पर्याप्त होगा।”

भारतीय टीम की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे। टीम प्रबंधन पहले ही के एल राहुल को पूरी सीरीज में चौथे नंबर पर उतरने के बारे में बता चुकी है। राहुल चौथे नंबर पर उतरेंगे क्योंकि इस समय उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जा सकता। तो वहीँ कप्तान विराट कोहली की नंबर 3 की जगह तो फिक्स ही है।

महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर परऔर हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। छठे नंबर के लिये मनीष पांडे और केदार जाधव में मुकाबला होगा। दाम्बुला में भारत ने 2004 से अब तक खेले गए 17 वनडे में से भारत ने नौ जीते। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा नई गेंद संभालेंगे जबकि कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी होगी और अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के बीच प्लेइंग एलेवेन में शामिल होने के लिए कड़ी टक्कर होगी।